अपनी चार फिल्मों से बॉलीवुड में धूम मचा चुकी बाप-बेटी की जोड़ी यानि संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी पुत्री हनीप्रीत इन्सां एक बार फिर अपने बड़े परदे पर दर्शकों को एक स्वस्थ मनोरंजन देने के लिए तैयार है। बाप-बेटी की जोड़ी के निर्देशन एवं अभिनय में बनी उनकी अगली कॉमेडी फिल्म 'Jattu Engineer' 19 मई को सिनेमा घरों में रिलिज हो रही है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक व Release Date वीरवार को संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी ने ट्विटर पर शेयर किया। फिल्म 'जट्टू इंजीनियर' के First Look Poster में गुरु जी डबल रोल में नजर आ रहे है।
हकीकत एंटरटैनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी डॉ. एमएसजी की यह पांचवीं फिल्म है। बुधवार को पूज्य गुरूजी ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का पहला रिलिज डेट लिखा हुआ धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया। 'जट्टू इंजीनियर' एक साफ-सूथरी कॉमेडी फिल्म है,जो दर्शकों को खूब हंसा-हंसाकर लोट-पोट करेंगी। इस फिल्म की शूटिंग 7 मार्च को शुरु हुई थी और पूज्य गुरु जी ने इस फिल्म का कार्य इतनी रफ्तार से किया कि फिल्म की शूटिंग 15 दिन यानि 22 मार्च को कम्पलीट हो गई।
'जट्टू इंजीनियर' फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव की पृष्टभूमि पर आधारित है, जोकि अत्यंत पिछड़ा हुआ है। इस गांव के निवासी आलसी होने के साथ-साथ नशों की गर्त में भी डूबे हुए है। इस पिछड़े गांव में स्कूल तो है लेकिन अध्यापक नहीं। इस फिल्म में मुख्य हीरो डॉ. एमएसजी एक जट्टू इंजीनियर और एक राजपुत हैडमास्टर की भूमिका में नजर आ आएंगे। फिल्म में दिखाया गया है कि अगर यदि पूर्ण सकारात्मकता से कार्य किया जाए तो किसी भी हद तक बदहाल हुए गांव की तस्वीर को बदला जा सकता है। फिल्म में दिखाया गया है कि वे किस तरह से इस गांव के स्कूल में आकर ग्रामीणों को सुधारते हैं। फिल्म की शूटिंग मात्र 15 दिन में पूरी हुई है तथा इसमें 2 गाने भी है,जो डॉ. एमएसजी ने खुद गाए हैं।
Other stories about Dr MSG's movies:
Honeypreet Insan shares images from sets of Jattu Engineer, Joy among fans
Largest Online Film Promotion By Saint Dr MSG Creates History
MSG Online Gurukul will be based on Vedas and Rich Indian Heritage
हकीकत एंटरटैनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी डॉ. एमएसजी की यह पांचवीं फिल्म है। बुधवार को पूज्य गुरूजी ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का पहला रिलिज डेट लिखा हुआ धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया। 'जट्टू इंजीनियर' एक साफ-सूथरी कॉमेडी फिल्म है,जो दर्शकों को खूब हंसा-हंसाकर लोट-पोट करेंगी। इस फिल्म की शूटिंग 7 मार्च को शुरु हुई थी और पूज्य गुरु जी ने इस फिल्म का कार्य इतनी रफ्तार से किया कि फिल्म की शूटिंग 15 दिन यानि 22 मार्च को कम्पलीट हो गई।
15 दिन में Jattu Engineer की शूंटिग हुई पूरी
इस फिल्म में भी डॉ. एमएसजी ने निर्देशन से लेकर अभिनय, डीओपी, स्क्रिप्ट राइटिंग, सांग राइटिंग, सेट डिजानिंग, ड्रेस डिजाइनिंग,एडिटर, कोरियोग्राफी समेत 40 से भी अधिक भूमिकाएं निभाई है। फिल्म की शूटिंग से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन समेत फिल्म का सम्पूर्ण निर्माण सिरसा में ही हुआ है। फिल्म एक पिछड़े गाँव की कहानी पर आधारित है जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट करेंगी। इस फिल्म की शूटिंग से लेकर पोस्ट प्रोडेक्शन तक के सभी कार्य सिरसा में हुए है।Jattu Engineer की कहानी एक पिछड़े गांव पर आधारित
Other stories about Dr MSG's movies:
Honeypreet Insan shares images from sets of Jattu Engineer, Joy among fans
Largest Online Film Promotion By Saint Dr MSG Creates History
MSG Online Gurukul will be based on Vedas and Rich Indian Heritage